शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए संगठन सदैव तत्पर:अरुणेंद्र कुमार

शिक्षक अलंकरण समारोह में बोले प्रांतीय महामंत्री

मसौली, बाराबंकी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माo)शिक्षक संघ विकास खण्ड मसौली इकाई द्वारा वर्तमान सत्र में विकास खण्ड के सेवानिवृत हो रहे शिक्षक/शिक्षिकाओं हेतु शिक्षक अलंकरण समारोह पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्हरी में आयोजित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली सुश्री फिज़ा मिर्जा की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक मेवालाल के द्वारा की गई। इस अवसर पर उर्मिला देवी, सुशीला देवी, रामपाल, संजीव कुमार वर्मा,विश्राम यादव एवं कुसुम जायसवाल आदि सेवानिवृत शिक्षकों का
अंगवस्त्र,बुके,माला, प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया।प्रांतीय महामंत्री अरुणेंद्र वर्मा ने कहा कि संगठन शिक्षकों की हर समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर है।पदोन्नति पर चर्चा करते हुए महामंत्री ने कहा कि संगठन द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ही आज वर्षों से बन्द शिक्षकों की पदोन्नति के दरवाजे खुले हैं।अधिसूचना समाप्त होने के बाद शीघ्र पदोन्नति करायी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन रामपाल अध्यक्ष मसौली,नरेन्द्र कुमार वरिष्ठ
उपाध्यक्षमसौली,
अतीकुर्रहमान मंत्री मसौली एवं उनकी टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ रामानंद ,जिला संयुक्त मंत्री नरेंद्र कुमार,सुरेश चंद्र,विश्वनाथ वर्मा, ऊषा बाजपेई, किरन श्रीवास्तव,सुमन श्रीवास्तव,मंजरी मिश्रा, प्रीति गुप्ता,स्वप्निल, रामसजीवन सुरेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।

Related Articles

Back to top button