फतेहपुर-बाराबंकी। तहसील क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओ को निखारने व उनकी प्रतिभाओ को बुलंदियो तक ले जाने के लिए नगर के पटेल पार्क में संस्कृति उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें अपनी विधा में काबिल गायक, नृत्य, लोकनाटिका व वाद वादन में कुशल प्रतिभा की प्रस्तुति छात्र-छात्राओ व क्षेत्रीय लोगो ने प्रतिभाग किया। जिसमें तहसीलदार ने विजयी हुए छात्र-छात्राओ व लोगो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कस्बे के पटेल पार्क में आयोजित संस्कृति उत्सव में प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर की छात्राओं ने पुलवामा कांड व सोशल मीडिया का दुरूपयोग का नृत्य के माध्यम से सुन्दर मंचन किया। युगांतर इण्टर कॉलेज के बच्चों ने चन्द्रयान थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति कर लोगो को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इसी कड़ी में आचार्य श्री चन्द्रदेव की अंकिता पटेल, ग्राम नन्दनाकलां के अजय सिंह, रमेश चन्द्र, शिक्षक कमलेश कुमार, ग्राम बैसडा के शंकर दयाल ने गायन विधा में अपने गीत प्रस्तुत किये। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो की खूब तालियां बटोरी। प्राथमिक विद्यालय कतुरी कलां की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर एकांकी प्रस्तुत कर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया।
बच्चों व क्षेत्रीय लोगो द्वारा उनके सुन्दर प्रस्तुति को देखते हुए तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी संस्कृति को बढावा देना है। इन आयोजनों से क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। निर्णायक समिति ने गायन विधा में प्रथम स्थान कमलेश कुमार, द्वितीय सुभाष मिश्रा व तृतीय स्थान अजय कुमार मिश्रा को दिया। नृत्य विधा में प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदीपुर को प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय कतुरी कलां को द्वितीय व युगांतर इण्टर कॉलेज को तृतीय स्थान दिया गया। लोक नृत्य में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका निन्दूरा को प्रथम स्थान मिला। ग्राम संवरदा की टीम द्वारा सडक सुरक्षा व नुक्कड नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तहसीलदार ने बताया कि इन विजयी छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए भेजा जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, एबीएसए सुशील कुमार, ईओ विनय शंकर अवस्थी, सीडीपीओ रंजना सिंह, पूनम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।