संसद की सुरक्षा में सेंध पर विपक्ष का हंगामा जारी

दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद से सरकार और विपक्ष के बीच जारी टकराव जारी है। विपक्ष बार-बार घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है। संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्ष के हंगामे के बाद सोमवार को दोनों सदनों के 78 विपक्षी सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इस तरह मौजूदा सत्र में अब तक दोनों सदनों के 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।

13 दिसंबर को हुई संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्षी सांसद अड़े हुए दिख रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन के अंदर बयान देने की मांग कर रहे हैं। संसद सुरक्षा चूक की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की विपक्ष की मांग पर हंगामे के बाद सोमवार को कुल 78 सांसदों जिसमें से लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 को निलंबित कर दिया गया।

राज्यसभा के निलंबित 11 सदस्यों और लोकसभा के तीन सदस्यों के आचरण को संसदीय मर्यादा के विरुद्ध मानते हुए उनके मामले को विशेषाधिकार समिति को सुपुर्द करके जांच तक उनका निलंबन जारी रखने की घोषणा की गई है। इसी मुद्दे पर पिछले हफ्ते लोकसभा के 13 एवं राज्यसभा के एक विपक्षी सदस्य का निलंबन हुआ था और इस तरह मौजूदा सत्र में अब तक दोनों सदनों के 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।

निलंबित किए गए लोगों समेत भारतीय ब्लॉक पार्टियों के सदस्य अपने निलंबन और ‘सुरक्षा उल्लंघन’ की घटना को लेकर मंगलवार सुबह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं।

देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सांसदों के निलंबन को लेकर सरकार को घेरा है। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देशभर में दौरे कर रहे हैं लेकिन सदन में नहीं आ रहे। ये सदन की गरिमा का अपमान है…बहुत सारे सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष ने निलंबित किया है, देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया है। लोगों को डराकर लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।

सत्तारूढ़ दल विपक्ष को एक गैर-इकाई के रूप में देखते हैं- राम गोपाल यादव
विपक्षी सांसदों के निलंबन और इंडिया ब्लॉक मीटिंग पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से सांसदों को निलंबित किया जा रहा है, ऐसा लगता है कि वे (सत्तारूढ़ दल) विपक्ष को एक गैर-इकाई के रूप में देखते हैं।

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही 12 बजे तक स्थगित
विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई।

विपक्षी सांसदों गांधी प्रतिमा के सामने किया विरोध प्रदर्शन
मौजूदा शीतकालीन सत्र के शेष समय के लिए 92 सांसदों के निलंबन के बाद विपक्ष विरोध प्रदर्शन कर रही है। एनसीपी के शरद पवार और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे सहित विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

‘हमारी एक साधारण मांग थी’- अधीर रंजन चौधरी
92 विपक्षी सांसदों के निलंबन में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी शामिल हैं। उन्होंने इस मामले पर कहा, …जब हम राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला उठाते हैं तो सत्तारूढ़ दल असुरक्षित महसूस करता है… हमारी एक साधारण मांग थी कि अमित शाह संसद में (सुरक्षा उल्लंघन मामले पर) बयान दें…।

Related Articles

Back to top button