विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के सदस्यों ने नीतीश कुमार का किया बचाव

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपमानजनक बयान के बाद देश की सियासत गर्मा गई। मध्य प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक नीतीश कुमार के खिलाफ भाजपा सहित अन्य दल हमलावर नजर आ रहे हैं। हालांकि, नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के सदस्यों का साथ मिल रहा है। कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार का बचाव किया है।

क्या है पूरा मामला?
नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में महिलाओं की साक्षरता और जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते हुए एक ऐसा अपमानजनक बयान दे दिया कि अब सफाई देते नहीं बन रही है। सियासी गलियारों में उनके बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है, जबकि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने उनका बचाव करते हुए बड़ी बात कह दी।

चिदंबरम ने क्या कुछ कहा?
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नीतीश कुमार ने सदन के भीतर और बाहर माफी मांगी है… व्यक्तिगत रूप से अगर मैं इस पर कहूं तो मुझे नहीं लगता है कि देश में कहीं पर भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था।

नीतीश ने की अपमानजनक टिप्पणी’
वहीं, भाजपा नेत्री बांसुरी स्वराज ने नीतीश कुमार के बयान की निंदा करते हुए कहा,

उन्होंने जो बयान दिया है वह अक्षम्य है… भाजपा की विचारधारा नारी की पूजा करने की है। बिहार के मुख्यमंत्री भूल गए कि वह एक भारतीय राजनीति के दिग्गज और मौजूदा मुख्यमंत्री हैं… उन्होंने बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है।

नीतीश के बहाने कांग्रेस पर बरसीं सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार से संबंध में भी बयान दिया। उन्होंने नीतीश कुमार के बयान को बेहद शर्मनाक करार दिया।

उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि एक वरिष्ठ व्यक्ति, जो राज्य का मुख्यमंत्री है, वह विधानसभा में महिलाओं के बारे में इसे शिक्षा से जोड़कर बात करने के लिए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करता है। मैं मीडिया से हाथ जोड़कर आग्रह करती हूं कि वह आईएनडीआईए गठबंधन के नेताओं और कांग्रेस परिवार से सवाल करें कि क्या उन्हें इसकी कड़ी निंदा नहीं करनी चाहिए थी?

‘दुनिया में बेइज्जती करवा रहे’
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”इतना ही नहीं….गठबंधन का एक भी नेता माता-बहनों पर दिए गए बयान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है. वो आपका भला क्या कर सकते हैं? कैसा दुर्भाग्य आया है…कितने नीचे गिरोगे..दुनिया में देश की बेइज्जती करा रहे हो…आपके सम्मान के लिए जो हो सकता है..वो मैं करूंगा.”

पीएम मोदी ने साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग सिर्फ अपने बेटे-बेटियों की चिंता करते हैं. कांग्रेस दूर का नहीं सोचती है.

जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए नीतीश कुमार ने मंगलवार (7 नवंबर) को सदन में कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को शारीरिक संबंध के दौरान रोक सकती हैं. इसी को लेकर विपक्ष उनको निशाने पर ले रहा है.

नीतीश कुमार ने मांगी माफी
हमलों के बीच बुधवार को नीतीश कुमार ने माफी मांग ली. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरे कहे शब्दों से तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात वापस लेता हूं. मैं अपनी निंदा करता हूं और खेद प्रकट करता हूं…आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं.’’

वहीं बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है. हंगामें की वजह से बिहार विधानसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के साथ ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राष्ट्रीय महिला आयो ने भी नीतीश कुमार के बयान की निंदा की और उने बिना शर्त माफी मांगने को कहा.

Related Articles

Back to top button