लखनऊ में आज खुले विद्यालय…

लखनऊ: हाड़ कपा देने वाली ठंड का सितम जारी है। घने कोहरे के चलते हाईवे पर निकलना मुश्किल। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन कोल्डवेव की चेतावनी जारी की है। लखनऊ सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है । लेकिन 10:00 के बाद हल्की-हल्की धूप निकली है। कड़ाके की ठंड के बीच बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित सभी प्राइमरी और जूनियर विद्यालय खुले हुए। इससे पहले इन विद्यालय में 22 जनवरी तक अवकाश घोषित था, शिक्षकों को उम्मीद की स्कूल बंद किए जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी विद्यालय खुलेंगे और बच्चों को बुलाया जाएगा। इसी क्रम में बच्चों को बुलाया भी गया और स्कूल भी खुले हुए हैं। लेकिन शिक्षकों की मांग है अभी ठिठुरन ज्यादा है इसलिए स्कूल खोलना उचित नहीं है। इस बारे में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कड़ाके की ठंड के बीच बच्चे स्कूल आने को तैयार नहीं है फिर भी स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है यह उचित नहीं है। विनय सिंह ने कहा लखनऊ से जुड़े हाईवे से भी होकर कई शिक्षक अपनी ड्यूटी पर जाते हैं ऐसे में घने कोहरे के बीच दुर्घटना भी हो सकती है। डीएम का यह है आदेश वहीं दूसरी ओर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाए। 27 तक स्कूल बंद करने का निर्देश है। हालांकि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी को देखते हुए सभी विद्यालयों को खोला गया है

Related Articles

Back to top button