महीने के आखिरी दिन सीमित दायरे में खुला बाजार

नई दिल्ली। फरवरी के आखिरी कोराबारी दिन शेयर बाजार में सीमित कारोबार देखने को मिला था। बीते दिन बाजार में भारी गिरावट आई थी। आज दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निवेशकों को आज जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों का इंतजार है।

आज सेंसेक्स 7.84 अंक या 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 72,312.72 अंक पर खुला और निफ्टी 11.40 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 21,939.80 अंक पर कारोबार कर रहा था।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर, टीसीएस, इंफोसिस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button