रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई फिल्म ‘फाइटर’

फिल्म ‘फाइटर’: बड़े बजट की बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को रिलीज हो गई है, लेकिन रिलीज होते ही फिल्म के मेकर्स चिंता में पड़ गए हैं। फिल्म रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। अभिनेता ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर लीड रोल वाली इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हुई। इस फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म ‘पठान’ और ‘वॉर’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ देखने के दर्शक उत्सुक हैं।

फिल्म ‘फाइटर’ भारत के साथ-साथ विदेशों में भी रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ‘फाइटर’ को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है।फिल्म खाड़ी देशों में सिर्फ यूएई में रिलीज हुई है। ऐसे में इसका असर ‘फाइटर’ फिल्म की कमाई पर पड़ने की संभावना है। खाड़ी देशों में बैन के बाद फिल्म ‘फाइटर’ के मेकर्स को एक और झटका लगा है। फिल्म ‘फाइटर’ रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हो गई है। ‘फाइटर’ तमिलक्रैकर्स, फिल्मजिला, टेलीग्राम पर ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे ”फाइटर” के निर्माताओं की चिंताएं बढ़ गई हैं।

सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित फिल्म ”फाइटर” में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोन,अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीव चोपड़ा, अक्षय ओबेरॉय जैसे स्टारों ने काम किया है। देशभक्ति पर आधारित इस फिल्म में ऋतिक, दीपिका, अनिल कपूर और करण स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका निभा रहे हैं

Related Articles

Back to top button