जारी आदेश हुए हवाई, घर बैठे लग रही मनरेगा श्रमिको की ऑनलाइन हाजरी

सुबह से शाम तक एक ही स्थान पर रहते मनरेगा श्रमिक जिम्मेदार कर रहे बन्दर बाट

सीतापुर । उपयुक्त श्रम रोजगार सीतापुर के द्वारा 17 नवम्बर 2023 को पत्रांक सँख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए मनरेगा योजनांतर्गत एन. एम .एम. एस .ऐप के माध्यम से श्रमिको की उपस्थिति दर्ज किए जाने व फोटोग्राफ लोड किये जाने के सम्बध में जनपद के समस्त खण्ड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी किया गया । पत्र के अनुसार ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारियों की निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे कार्यो में मनरेगा श्रमिको की ऐप के माध्यम से दिन में 2 बार ऑनलाइन उपस्थिति ग्राम रोजगार सेवक दर्ज द्वारा की जानी है । जिससे कार्यो का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके । जारी आदेशो के बाद भी जनपद सीतापुर में समस्त विकास खण्ड़ के जिम्मेदारो द्वारा मनमाने तरीके से कार्य करते हुए, ग्राम पंचायतों में ऐप संचालको को सरंक्षण दिया जा रहा है । जिस वजह से ऐप संचालक एक ही स्थान की दिन में दो बार फोटोग्राफ कर जारी आदेशो की धज्जियाँ उड़ाते हुए श्रमिको की उपस्थिति दर्ज कर रहे है । उदाहरण के तौर पर जब जारी आदेश का वास्तविक धरातल पर ऑनलाइन डेटा को देखा गया तो विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत हृरिरामपुर में चल रहे कार्य हरिनाम के मकान से बलराम के मकान तक इंटरलॉकिंग कार्य की ऑनलाइन अपटेड में सुबह से लेकर शाम तक श्रमिको की लोकेशन में कोई परिवर्तन नही दिखाई दे रहा । यह एक नही यही हाल मिश्रित ब्लाक के फूलपुर झरिया का है जहां मनरेगा कार्य मंगल के खेत से श्रवण के खेत तक चकमार्ग में कार्य मे भी कई श्रमिको की लोकेशन में परिवर्तन नही है ।

जिससे यह स्पष्ट हो रहा है । कि शासन प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर दिए जाते है । लेकिन मनरेगा योजना में अधिकारियों के संरक्षण मे बंदरबाट नही बन्द होने का नाम नहीं ले रहा है । साथ ही श्रमिको की एक लोकेशन की उपस्थिति ऐप पर दर्ज कर जनपद में मनरेगा योजना में भारी मात्रा में फर्जीवाड़ा चल रहा । उक्त सबन्ध में जब मुख्य विकास अधिकारी व उपश्रमायुक्त रोजगार सीतापुर से जानकारी ली जानी चाही तो नम्बर रिसिब नही हुआ ।

Related Articles

Back to top button