विकास खंड ऐलिया में ऑनलाइन हाजिरी के शासनादेश का बना मजाक

विकास खंड ऐलिया में मनरेगा कार्य में जिम्मेदारो की मिलीभगत से किया घोटाला

लिखित शिक़ायत आने पर जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

खंड विकास ऐलिया

हमे विकास भवन में 106 न0 में लगाया गया है अभी हम कुछ नही कर सकते

एपीओ ऐलिया

ऐलिया सीतापुर। उपायुक्त श्रम रोजगार सीतापुर के द्वारा नवंबर माह को पत्रांक संख्या 737/2023-24 के माध्यम से आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए जनपद के सभी खंड विकास व कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी कर आदेश दिया था की मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों की उपस्थिति एप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी व मौके की फोटो अपलोड की जाएगी, व अधिकारियों को निगरानी में ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहे मनरेगा कार्यों में श्रमिको की उपस्थिति रोजगार सेवकों के द्वारा दिन में दो बार दर्ज की जाएगी। जिससे की हो रहे कार्यों का वास्तविक निरीक्षण ऑनलाइन किया जा सके।
विकास खंड ऐलिया में खंड विकास अधिकारी उपरोक्त आदेशो को मनाने से इनकार कर रहे है, विकास खंड की अधिक़तर ग्राम पंचायतों में जमकर ऑनलाइन फर्जी हाजिरी दर्ज की जाती है, जिम्मेदार फर्जी हाजिरी दर्ज कर सरकारी धन को चुना लगा रहे है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत देवई में लगातार लंबे अरसे से मनरेगा कार्यो में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, कल दिन सोमवार को ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्यो के अंतर्गत दो कार्य संचालित किए जा रहे थे, देवई में भिट्ठा तालाब खुदाई कार्य और गौशाला के पास नया तालाब खुदाई कार्य दोनो ही कार्यो पर 14 मास्टर रोल पर 133 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई, किंतु गौशाला के पास तालाब खुदाई कार्य पर काम बंद चल रहा है, मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नही पाया गया, वही दूसरे कार्य भिट्ठा तालाब खुदाई कार्य पर मात्र 8 श्रमिक ही कार्य करते पाए गए, जबकि पूर्व में भी कई बार देवई में मनरेगा कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार की खबरे भी प्रकाशित हो चुकी फिर भी जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद से जगने का नाम नहीं ले रहे है।

Related Articles

Back to top button