वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ नीदरलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

लखनऊ। वनडे विश्व कप 2023 के 34वें मैच के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं।नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।अफगानिस्तान ने अपने 6 में से 3 मैच जीते हैं और सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उन्हें हर हाल में जीत जरूरी है।डच टीम ने अपने 6 में से 2 मैच जीते हुए हैं।
नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में 9 मुकाबले खेले गए हैं। 7 मुकाबलों में अफगानिस्तान की टीम को जीत मिली है। 2 मैच नीदरलैंड ने अपने नाम किए हैं।दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है।मोहम्मद शहजाद नीदरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 312 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मुजीब उर रहमान ने 3 मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 7 विकेट झटके हैं।

इकाना स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 6 नवंबर, 2019 में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।इस मैदान पर 8 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। 4 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 4 ही मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका (311/7, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर इंग्लैंड क्रिकेट टीम (129, खिलाफ भारत, 2023) के नाम दर्ज है।

यहां की पिच को आमतौर पर स्पिनर्स की मददगार माना जाता है। काली और लाल मिट्टी के मिश्रण से बनी इस पिच पर अफगानिस्तान के स्पिनर्स कमाल कर सकते हैं।वैसे तेज गेंदबाज भी इन परिस्थितियों का फायदा उठाने में सक्षम हो सकते हैं। पिच की प्रकृति दोनों पारियों में लगभग समान रहती है। ऐसे में टॉस का विशेष महत्व नहीं है।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 243 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 209 रन है।

रहमानुल्लाह गुरबाज पिछले 10 मुकाबलों में 38.5 की औसत से 385 रन बनाने में सफल रहे हैं।इब्राहिम जादरान ने पिछले 10 मुकाबलों में 37.4 की औसत से 374 रन बनाए हैं।स्कॉट एडवर्ड्स ने पिछले 10 मैच में 43.00 की औसत से 301 रन बनाए हैं। राशिद खान ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट झटके हैं।बास डी लीडे ने पिछले 9 मैच में 19 विकेट ले चुके हैं।

Related Articles

Back to top button