संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त सभी शिकायतों का एक सप्ताह कराएं निस्तारण:एसडीएम

  • शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम ने सुनी समस्याएं
  • एसडीएम ने 187 फरियादियों में 43 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही किया निस्तारण

बीकेटी,लखनऊ शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर स्थानीय तहसील सभागार में एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्यायें सुनी। इस मौके पर कुल 187 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी।जिसमें मौके पर सिर्फ 43 फरियादियों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका।जिसमें सबसे ज्यादा राजस्व के 81 मामले आये।शिकायतें सुनते हुए एसडीएम श्री त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा है, कि अधिकारी जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत के प्रति पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत भूमि विवाद से संबंधित है उसमें राजस्व व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण कर निस्तारित करें। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि संपूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त सभी शिकायतें गुणवत्तापूर्वक एक सप्ताह के अंदर निपटाई जाएं। किसी मामले में अगर दोबारा शिकायत आई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार विजय कुमार, नायब तहसीलदार बीकेटी आकाश पाण्डेय,खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश सचिव रामप्रकाश सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि सीतापुर प्रखण्ड शारदा नहर सीतापुर के अंतर्गत स्थित रजबहा इटौंजा में ग्राम- बिराहिमबाद , मजरा- कोड़िया तहसील सिधौली जनपद- सीतापुर पुल के पास पूर्व में बनी फाल , रजबहा- इटौंजा में चन्दनापुर रजबहा के हेड के करीब स्थित फालों को तोड़ दिए जाने के चलते रजबहा- अमानीगंज , माइनर कुनौरा, कोड़रिया, जयपालपुर व रजबहा चन्दनापुर , अटेसुवा , पिपरी आदि माइनरों में कई वर्षों से टेल तक पानी नहीं पहुँचता है। नहरों की सिंचाई पर आश्रित किसान काफी समय से परेशान हैं। इसके अतिरिक्त रजबहा- चन्दनापुर में लगभग 4 किमी की दूरी पर गदहिला मार्ग पर स्थित पुलिया के पहले पुरानी बनी हुई टेल को तोड़ दिया गया था। जिसके चलते बिना नहर में बंधा लगाए कुलाबों से पानी नहीं निकलता है।रामप्रकाश ने कहा कि टूटी हुई फालों व टेल को पुनः बनवाने के सम्बन्ध में मेरे द्वारा कई बार सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। परंतु उदासीनता के चलते सिंचाई विभाग द्वारा टूटी हुई फालों व टेल को आज तक नहीं बनवाया गया है।इसी क्रम में कुँवर बहादुर ने अपनी शिकायत में कहा कि राजकीय यूनानी चिकित्सालय महोना लखनऊ में दूर दराज से दवा लेने आने वाले गरीब मरीजों से दवा वितरण करने वाले कर्मचारी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। पर्चे पर दवा लिखी होने के बावजूद भी बिना सुविधा शुल्क लिए सारी दवाएँ नहीं देते हैं । जो मरीज इनको पैसा दे देते हैं उनको अन्दर से खूब दवाइयाँ दे देते हैं । जो दवाएँ चिकित्सालय में उपलब्ध नहीं होती हैं मरीजों से एडवांस पैसा लेकर बाहर से लाकर देते चले आ रहे हैं । जब से यह चिकित्सालय महोना में नियुक्त हुए हैं यह अपनी दवा की दुकान चलाते चले आ रहे हैं।पंचायत इंदारा के शुभम यादव ने मजरा खजुरी मे नहर को खोदकर ग्राम के ही राम प्रसाद पुत्र बच्चू लाल व नन्दराम व खुशीराम पुत्रगण बृज लाल द्वारा लगभग 02 वर्ष पूर्व में अपने खेत में मिला लिया गया है । जब नहर में पानी आता है , तो पीछे व आपपास के खेतों में पानी भर जाता है , जिससे फसल का काफी नुकसान हो जाने की शिकायत की।

Related Articles

Back to top button