एक व्यक्ति ने खुद को आंगनबाड़ी का अधिकारी बताकर खाते से उड़ाए एक लाख रुपये…

रुद्रपुर: प्रीत विहार कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने खुद को आंगनबाड़ी का अधिकारी बताकर सरकार द्वारा जारी धनराशि देने के नाम पर करीब एक लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रीत विहार कॉलोनी निवासी जाकिर अली ने बताया कि 11 नवंबर 2023 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। जो खुद को आंगनबाड़ी का अधिकारी बताकर बातचीत कर रहा था। कॉलर ने बताया कि तुम्हारे बच्चे को प्रदेश सरकार द्वारा जारी छह हजार रुपये की धनराशि देनी है। बताया कि मोबाइल में सरकार का ऐप एनी डेस्क डाउनलोड करना पड़ेगा।

आरोप था कि कॉलर ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और सारी जानकारी लेने के बाद चार दिन बाद ऐप के माध्यम से खाते में पैसा आने का आश्वासन दिया। मगर चार दिन बाद सरकार की धनराशि आने के बजाए खाते से 99999 की धनराशि गायब हो गई। जब रकम निकासी का मैसेज आया तो ठगी होने की भनक लगी

Related Articles

Back to top button