ज़ैदपुर बाराबंकी। ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सरवन कुमार पुत्र हरिनाम ने थाने में शिकायत की है। उसकी 14 वर्षीय पुत्री को युवक मोबाइल पर बात करता था। बालिका अपनी बुआ के घर ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के अजउवा गाँव में रहती है। कई महीनों से बालिका को युवक डरा धमका कर पैसों की वसूली कर रहा था। और फिर एक साथ आरोपी द्वारा बालिका से एक लाख रुपये की डिमांड की गई। कहा कि अगर पैसे नही दिए तो आपके भाई को जान से मारकर गयाब कर देंगे। काफी डरी सहमी बालिका सुबह के समय भाई को घर से दुकान जाने से रोकने लगी। और घर से बाहर जाने नही दिया। तब पिता और भाई दोनों पूछने लगे कि ऐसा क्यों जो घर से बाहर जाने नही दे रही हो। तब पिता और भाई को बालिका ने बताया कि प्रभाकर मोबाइल पर फर्जी फ़ोटो और रिकार्डिंग सुना कर अबतक एक लाख 60 हज़ार रुपये लिए हैं। जो घर से सौरभ लेकर जाता था। और अब प्रभाकर कह रहा कि एक लाख रुपये नही दिए तो भाई को जान से मार कर गयाब करने की धमकी दे रहे हैं। पिता की शिकायत पर ज़ैदपुर पुलिस ने प्रभाकर व सौरभ के विरुद्ध बालिका को डराने धमकाने के साथ पैसे वसूलने की धारा में के दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर कर दो युवाओं के विरुद्ध धमकाकर बालिका से पैसे की वसूली करने की धारा में केस दर्ज किया गया है।