राजार्षी त्रिपाठी ने संभाली सूरतगंज की कमान

सूरतगंज बाराबंकी। मंगलवार को नवागत सीएचसी अधीक्षक सूरतगंज राजर्षी त्रिपाठी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगज में आशा संगिनी व आशा एएनएम द्वारा बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। श्री त्रिपाठी पूर्व में भी सूरतगंज सीएचसी के अधीक्षक रह चुके हैं। इलाके के मरीजों को बढ़-चढ़कर सहयोग देने वाले अधीक्षक के पुनः आगमन से क्षेत्र क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है। वही श्री त्रिपाठी के पुनः आगमन पर सीएचसी के कर्मचारियों और आशा बहूओ में भी खुशी देखने को मिली है। स्वागत करने वालों में आशा वेलफेयर एसोसिएशन सूरतगंज बाराबंकी के अध्यक्ष सत्यनारायण मिश्रा, रामनिवास गोस्वामी, अजय कुमार वर्मा, सीमा सिंह, आशा संगिनी सावित्री मिश्रा, उषा रानी, सुभद्रा कुमारी, अनीता राव, मीना कुमारी, माधवी देवी, रूपा देवी,इंद्रपाल वर्मा, सुनीता देवी, बैंम प्रशांत मिश्रा, सीपीएम अभिषेक मौर्य, बीपीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, एचईओ आलोक कुमार वर्मा,उपेंद्र कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
वहीं सीएचसी अधीक्षक ने स्वागत करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों और आशा बहुओं का आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button