बुखार से एक की मौत दो दर्जन से अधिक लोग बीमार

पहला /सीतापुर। विकास खंड पहला अंतर्गत ग्राम जसमडा में बीते करीब एक सप्ताह से दो दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं तथा इसमें से एक युवक कल रात बुखार से मौत के मुंह में समा गया।मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड पहला क्षेत्र के ग्राम जसमडा में बुखार से पीड़ित रामकिशन पुत्र बाबूराम 40वर्ष की सोमवार देर रात मौत हो गई तथा आशा सिंह पत्नी पवन कुमार,मूलचंद,कल्लू,हिमांशु,जलील,प्रदीप,रामजीवन,सुषमा,मुकेश,राकेश,अरविंद,ललित कुमार,प्रेमा देवी,सिराज अहमद प्रधान,हलीमा आदि करीब डेढ़ दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं जिनका घर पर इलाज चल रहा है।गौरतलब हो की क्षेत्र में तेजी से बायरल संक्रमण अपने पैर पसार रहा है लेकिन अगर गांवो में फागिंग के नाम से आए पैसों का बंदरवांट न किया गया होता तो शायद यह बीमारी इतना आक्रामक रुख न अपनाती वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला में जांच के नाम पर सिर्फ मलेरिया की ही जांच हो रही है जबकि इस समय डेंगू टाइफाइड जैसे बुखार भी तेजी से बढ़ने के कारण गरीब जनता पैथलोजियो पर खूब लूटी जा रही हैं अब देखना यह है कि प्रशासन इस तरफ क्या ध्यान देता है।

Related Articles

Back to top button