बार-बार आपूर्ति ठप होने पर लखनऊ दिल्ली से आयोग के घनघनाये फोन

हमीरपुर : सुमेरपुर कस्बा स्थित नवीन गल्ला मंडी में अंदर से लेकर बाहर तक डेरा जमाये सपाईयों ने रात में बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप होने की लिखित शिकायत एडीएम से की है। वही आपूर्ति ठप होने से स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरो की लोकेशन न मिलने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।

मतदान के बाद जीत के प्रति आश्वस्त सपाइयों ने नवीन गल्ला मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रुमो के बाहर तथा गल्ला मंडी के बाहर डेरा जमा दिया है‌। किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। इसके प्रति सपाई बेहद चौकन्ना है। बीती रात कई बार विद्युत सप्लाई बाधित होने पर सपा जिलाध्यक्ष इदरीश खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर शिवहरे ने एडीएम को पत्र सौंपकर विद्युत व्यवस्था चकाचक बनाए रखने की मांग की है उधर बार-बार आपूर्ति ठप होने के कारण स्ट्रांग रूमो में लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन लखनऊ, दिल्ली चुनाव कार्यालय में न मिलने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कड़े निर्देश देकर व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा है। इससे जिले के अफसरों में हड़कंप मच गया है। एसडीओ एसपी मिश्रा ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में परेशानी न हो इसलिए कर्मचारियों की आठ आठ घंटे की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button