एक बार फिर विद्युत विभाग की लापरवाही ने छीन ली सांसे

सरोजनी नगर लखनऊ। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार को सरोजनीनगर के चिल्लावां में विद्युत करंट की चपेट में आकर एक बछड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाद में घटना की सूचना पाकर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने स्टे वायर में उतर रहे विद्युत करंट को ठीक किया। सरोजनीनगर के चिल्लावां निवासी व युवा समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष पंकज यादव के मुताबिक गांव में मुखिया सुरेंद्र सिंह यादव के घर के पास 440 वोल्टेज विद्युत लाइन के खंभे में लगे स्टे वायर में पिछले कई दिनों से करंट उतर रहा था।

इसकी वजह से वहां पर जमीन में आए दिन घास फूस व कूड़े में आग लग जा रही थी। इसके बारे में कई बार संबंधित नादरगंज पावर हाउस पर शिकायत की गई, लेकिन विद्युत अधिकारियों / कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। नतीजा यह कि शुक्रवार को वहां पर घास चर रहा गांव के ही सुरेंद्र कुमार मौर्य का बछड़ा स्टे वायर में उतरे करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाद में जब घटना की सूचना नादरगंज पावर हाउस पर दी गई। तब वहां पहुंचे विद्युत कर्मियों ने उतर रहे करंट को ठीक किया। इस घटना को लेकर गांव के लोगों में विद्युत विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। अगर पहले ही इसे ठीक कर दिया गया होता, तो यह घटना नहीं होती।

Related Articles

Back to top button