महाराष्ट्र। शरद पवार और अजित पवार अपने पूरे परिवार के साथ पुणे में प्रतापराव पवार के आवास पर दिवाली के लिए एकत्र हुए. इस मौके पर शरद पवार ने दिवाली की शुभकामनाएं दीं. पवार ने यह भी कहा कि व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, कठिनाइयां आती हैं, कभी-कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन कुछ दिनों के लिए कठिनाइयों को भूलकर परिवार के साथ दिन बिताना पड़ता है.
अजित पवार और शरद पवार की मुलाकात
ABP माझा की एक खबर के अनुसार, दिवाली के पहले पूरा पवार परिवार बाणेर स्थित प्रतापराव पवार के आवास पर मिला. इस पारिवारिक समारोह में शरद पवार और अजित पवार भी पहुंचे. एनसीपी के दावों को अदालत में चुनौती देने वाले चाचा और भतीजे एक बार फिर परिवार के साथ एकजुट नजर आए. इससे राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई.
पहले भी हो चुकी है ऐसी मुलाकात
यह पहली बार नहीं है कि ‘चाचा’ और ‘भतीजा’ एक साथ नजर आए हैं. अजित पवार पिछले कुछ दिनों से डेंगू से पीड़ित हैं. चाहे कैबिनेट की बैठक हो, प्रदूषण पर बैठक हो या कोई अन्य सरकारी कार्यक्रम, अजित पवार इन बैठकों से दूर नजर आए. लेकिन अजित पवार ने प्रतापराव के घर कार्यक्रम में शामिल होने की जिद की. इस बैठक के बाद शरद पवार की बहन और सुप्रिया सुले की भी प्रतिक्रिया सामने आई.