बेरोजगारी को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर खड़े किए सवाल…

लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि “जब से बीजेपी की 2014 की सरकार आई है, सबसे ज्यादा हमारे जवान शहीद हुए हैं. 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है, न जाने कितने बड़े पैमाने पर भारत छोड़कर उद्योगपति चले गए हैं.” वहीं सपा मुखिया ने कहा जो जवान शहीद हुए हैं उनके यहाँ सरकार की तरफ से मिलने कोई नहीं जा रहा है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा “हमारे मुख्यमंत्री 46 में 56 की गिनती गिनते हैं. उनसे पूछिए कि जो निवेश आना था 40 लाख करोड़ का इसमें कितना निवेश जमीन पर पहुंचा है और अगर निवेश जमीन पर पहुंचा है तो कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला है?” अखिलेश यादव ने कहा कि आज गुजरात के लोग भी देश छोड़ कर जा रहे हैं क्या हम मान ले यही उनका गुजरात मॉडल था. जो बैंको का पैसा लेकर गए हैं वह एक ही प्रदेश के सबसे ज्यादा हैं और सही मायनों में कहें तो नोटबंदी भी उन्हीं के कारण हुई है लेकिन नोटबंदी से ना तो कालाधन आया और न ही जनता को फायदा हुआ.सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा पहले उत्तर प्रदेश में 200 करोड़ का कालाधन पकड़ा गया लेकिन उत्तर प्रदेश का रिकॉर्ड झारखण्ड ने तोडा वहाँ तो 400 करोड़ का कालाधन पकड़ा गया सही कहें तो बीजेपी की नोटबंदी गलत साबित हुई है. बीजेपी वाले विकसित भारत का नारा दे रहे हैं लेकिन बिना PDA के हमारा देश विकसित नहीं हो सकता हमारी आबादी ज्यादा है हमें साथ लिए बिना देश विकसित नहीं हो सकता. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर मैंने पहले भी कहा था और अब भी कह रहा हूँ जब भगवान हमें बुलाएँगे तब हम जाएंगे. 

Related Articles

Back to top button