दसवें दिन भी अधिवक्ताओं ने जारी रखी हड़ताल, वादकारी हुए परेशान

हमीरपुर : बुधवार को भी अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल जारी रखी और धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार करने का भी एलान कर दिया।
जिला अधिवक्ता संघ के महामंत्री देवीप्रसाद शउक्ला ने कहा कि परिवार न्यायालय की पीठासीन अधिकारी आराधना रानी के व्यवहार व कार्यगुजारी, अधिवक्ताओं तथा वादकारियों के प्रति दुर्व्यवहार और अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी देने तथा बगैर सुनवाई के मुकदमा खारिज करने तथा नए दायरे स्वीकार न करने के कारण हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर व प्रोग्रेसिव एंड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के समस्त अधिवक्ता गुरूवार को भी हड़ताल पर रहे। गुरुवार को पूरे बुंदेलखंड के अधिवक्ताओं ने हड़ताल रखी।

धरना प्रदर्शन के दौरान 29 फरवरी को उच्च न्यायालय प्रयागराज भेजने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया जाएगा। यदि उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा पीठासीन अधिकारी के विरुद्ध अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो आगामी नौ मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के बहिष्कार का भी अधिवक्ताओं ने एलान किया। धरने में बाबूराम कुशवाहा, गौतम कुमार, देवेंद्र बहादुर सिंह, चंद्रभूषण पाल, मनोज द्विवेदी, महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला, योगेश शरण त्रिपाठी, अतुल श्रीवास्तव, रामरतन यादव, शिवम साहू, नरेंद्र कुमार वर्मा ने संबोधित किया। इनके अलावा संजय अवस्थी, अश्वनी कुमार प्रजापति, शैलेंद्र सचान, अनिल शुक्ला, देवेंद्र शुक्ला, प्रदीप कुमार द्विवेदी, देवप्रसाद त्रिपाठी, विजयेंद्र सिंह, महेश प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button