छोटी दिवाली पर संकल्प अन्नक्षेत्र ने श्री संकटमोचन हनुमान दरबार में चढ़ाया भोग

वाराणसी । पांच दिवसीय प्रकाश पर्व दीपावली में दूसरे दिन (छोटी दीपावली) पर शनिवार को सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा संचालित संकल्प अन्नक्षेत्र ने श्री संकटमोचन हनुमान को भोग चढ़ाया। इसके बाद चौक क्षेत्र में प्रसाद (खिचड़ी, बून्दिया, फल आदि का) वितरण किया।

संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली के दीपक की रौशनी हर किसी के जीवन के अन्धियारे का दमन करे और सभी का जीवन खुशियों से परिपूर्ण हो, श्री काशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, मां लक्ष्मी, भगवान धनवन्तरी से यही प्रार्थना है। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रयास है कि अन्न क्षेत्र का और विस्तार किया जाए, इसके लिए काशीवासियों से अनुरोध है कि आगे आकर अन्न क्षेत्र को विस्तारित करने में सहयोग करें।

मान्यताओं के अनुसार भगवती मां अन्नपूर्णा द्वारा बाबा श्री काशी विश्वनाथ को दिये गये वरदान कि ‘‘काशी में कोई भूखा नही रहेगा’’ को सार्थक करने का माध्यम बन सके। उन्होंने बताया कि संकल्प अन्न क्षेत्र ने 18 माह पूर्व सहयोगियों के सहयोग से प्रसाद वितरण का कार्य प्रारंभ किया था, जिसके तहत प्रत्येक शनिवार को प्रसाद वितरण का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button