दूसरे दिन मनीष शर्मा बने मैंन ऑफ द मैच

गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के बीच हुई भिड़ंत

बाराबंकी। रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 17वें चौधरी आसिफ अली मेमोरियल प्राइस मिनी स्ट्रेट क्रिकेट लीग के दूसरे दिन का मैच गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ के बीच में खेला गया। लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।सलामी जोड़ी के रूप में उतरे शिवम पांडे के 34 रन करन सिंह की 61 रन अंजने सूर्यवंशी के 48 रन अजीत वर्मा के 39 रन प्रियांशु पांडे के 24 रन एवं अली ज़फ़र मोहसिन के 22 रंग की बदौलत 40 ओवर की समाप्ति तक 9 विकेट होकर 280 रन का विशाल स्कोर लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने गाजीपुर के सामने रखा।

गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट ,सचिन ने दो विकेट, राहुल कुमार ने एक विकेट, अश्विनी राय ने दो विकेट, मयंक ने एवं एक विकेट महतिम यादव ने लिए जवाब में उतरी गाजीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने मात्र 76 रन के स्कोर पर अपने दसों विकेट गंवाकर मैच से हाथ धो लिए ,लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से शानदार 5 विकेट मनीष शर्मा ने एवं 5 विकेट अनुभव ने चटकाए एवं 204 रन के विशाल अंतर से गाजीपुर के ऊपर लखनऊ ने अपनी जीत दर्ज करी। मुख्य अतिथि डॉ विवेक वर्मा एवं फैसल मुबीन ने मनीष शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा। इस अवसर पर बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अख्तर अजीज खान, उपाध्यक्ष तारीख जिलानी, बाराबंकी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर सी ए जावेद ,अफाक अली, परवेज आलम, राजेश अरोड़ा बब्बू, मोहम्मद हारिस मोनिस ,चंद्रशेखर कांडपाल रवि श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button