जर्जर सड़कों पर चलना ग्रामीणों का हुआ दुश्वार, अधिकारी बने अंजान

त्रवेदीगंज, बाराबंकी। विकास खण्ड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत हाथीका पुरवा से खैराबीरू सम्पर्क मार्ग जर्जर हालत में पंहुच गया है। बलिया एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य के दौरान उक्त सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन रहता था। जिसके कारण वर्तमान समय में उक्त सम्पर्क मार्ग काफी खस्ताहाल हो गया है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर सड़क सही करवाये जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार विकास खंड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत हाथी का पुरवा से खैराबीरू तक मण्डी परिषद द्वारा सड़क निर्माण कराया गया था। लेकिन जब बलिया एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उक्त सड़क पर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। जिसके कारण उक्त सम्पर्क मार्ग इतना जर्जर हो गया है कि उसपर पैदल चलना ग्रामीणों को दुस्वार हो गया है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं।

इसी रास्ते से लोग रायबरेली जिला निकल जाते थे रास्ता से दूरी कम पड़ती थी लेकिन कोई सुनने करने वाला नहीं है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य सम्पर्क मार्ग नेवाजगंज गांव दहिला पोखरा मार्ग में मिलता है। यह भी एकदम टूटा हुआ है गांव के लोग काफी परेशान हैं इस रास्ते से हर सोमवार लोग जाते हैं एक सिद्ध पीठ योगिनी मंदिर है और सोमवार को वहां पर लोग जल चढ़ाने जाते हैं अपनी मनौती मांगते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है रोड बेकार पड़ी हुई है। यह छंदरौली ,मंझूपुर मार्ग से दहिला पोखरा मार्ग दोनों को जोड़ती है कुछ दूर तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा रोड बनाई गई है आगे इस रोड की दूरी लगभग 2 किलोमीटर होगी यह पड़ी हुई है खराब जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात किया गया उन्होंने बताया मंडी परिषद की रोड है इसी रोड पर नेवाजगंज में एक स्कूल भी है इंटर कॉलेज लगभग 2000 बच्चे पढ़ते हैं 1000 बच्चों का इसी रास्ते से आना जाना रहता है काफी बच्चे गिर जाते हैं चोट खा जाते हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं? इसके अलावा विकास खण्ड त्रिवेदीगंज के अन्तर्गत आने वाले कई सम्पर्क मार्ग जर्जर हो चुके हैं। प्रत्येक वर्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जर्जर मार्गों को सही करने का फरमान जारी करते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी कागजों पर ही निर्माण कार्य दिखाकर धन का गोलमाल करने में जरा सा भी पीछे नहीं रहते हैं। हालात यह तब हैं कि जब वर्तमान में इस क्षेत्र में भाजपा के विधायक हैं, उनको भी जर्जर मार्गों की हालत नजर नही आ रही है।

Related Articles

Back to top button