घटना के चौथे दिन पुलिस ने किया खुलासा
बाराबंकी। थाना कोठी पुलिस ने बुधवार को एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने चोरी का एक ट्रैकटर व टेन्चर मशीन बरामद की है। बता दें कि बीती 23 तारीख को जिला अंबेडकर नगर निवासी श्रवण कुमार सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह,ग्राम किशुनपुर कबिरहा थाना जैतपुर ने जिले की कोठी पुलिस को सूचना देकर बताया कि वह थाना कोठी क्षेत्रान्तर्गत जल शक्ति मिशन पाइप लाइन का कार्य कर रहे है। जहां उनका ट्रैक्टर सोनालिका डीआई को टेन्चर मशीन के साथ ग्राम भानमऊ में सोसायटी के पास से किसी ने चोरी कर लिया है। पीड़ित से मिली सूचना पर कोठी पुलिस ने मामले में चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
जिसमें जिले के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी घटना के खुलासे और उसमे आरोपी लोगों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित टीमों का गठन कर निर्देश दिए। जिसके क्रम में थाना कोठी पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर बुधवार को घटना अनावरण कर उसमे शामिल आरोपी अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा पुत्र राज विश्वकर्मा निवासी ग्राम खालिसपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया सोनालिका डीआई ट्रैक्टर और टेन्चर मशीन को बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त शुभम विश्वकर्मा अपने अन्य साथियों सत्येन्द्र कुमार सिंह पुत्र शिवप्रसाद सिंह उर्फ मुन्ना ग्राम बहोरापुर, हरिश्चन्द्र उर्फ हरिश पुत्र फन्नूश निवासी ग्राम प्रतापपुर,चन्द्र शेखर सिंह उर्फ छोटे सिंह पुत्र रवीन्द्र नाथ उर्फ दादा निवासी हमीदपुरवारी थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के साथ मिलकर ग्राम भानमऊ थाना कोठी से ट्रैक्टर और टैन्चर मशीन चोरी किया था। जिसे जॉन डीयर ट्रैक्टर की सहायता से टोचन करके लाए थे।