राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने अशोक के पौध का रोपड़ कर संकल्प लिया

हाथरस :- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्क में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने अशोक के पौध का रोपड़ कर संकल्प लिया कि वे अपने कार्यकाल में इस वृक्ष को संरक्षित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। जलवायु प्रदूषण से मात्र वृक्ष ही मुक्ति दिलाएंगे। आज विकास के दौर में जहां वृक्षों का दोहन हो रहा है, इस स्थिति को सुधारने हेतु हमारी भूमिका उत्तम होनी चाहिए एवं अपनी ही नहीं एवं आने वाली पीढ़ी को भी नए वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करना चाहिए।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसंत अग्रावल व अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोईनुल इस्लाम ने जामुन, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट ने सहजन व जामुन के पौध का रोपड कर संकल्प लिया कि वे इस वृक्ष को संरक्षित करेंगे। इसी क्रम में अन्य उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने पौधो का रोपड किया।
इस दौरान कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button