हमीरपुर : मुख्यालय के रमेड़ी मुहल्ला स्थित अखाड़े में आयोजित दो दिवसीय निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर के समापन अवसर पर मरीजों की खासी भीड़ उमड़ी। दो दिवसीय इस शिविर में 750 से अधिक मरीजों का उपचार किया गया और जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए गए। हमीरपुर के रमेड़ी मुहल्ला स्थित अखड़ा परिसर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के सहयोग से नेशनल यूथ फाउंडेशन ने निश्शुल्क नेत्र एवम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस दो दिवसीय शिविर मे नाक-कान-गला, दांत, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य एवं ह्रदय से संबंधित 750 से अधिक लोगों की जांचे निश्शुल्क की गईं तथा बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है इसके बारे में भी बताया गया। आंखों के चिकित्सक ने बताया की जांच के दौरान 120 से अधिक लोगों में मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें आपरेशन की सलाह दी गई। इसके अलावा 350 लोगों को निश्शुल्क चश्में भी वितरित किए गए। नेशनल यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरेश ने बताया कि यह कार्यक्रम इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा लोगो के लिए बिल्कुल निश्शुल्क आयोजित किया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा गांव के लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा सके। इस शिविर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरेश राय, प्रोजेक्ट समन्वयक दीपक यादव, डा.शिवगोविंद मिश्रा व स्वप्ना राय (सामान्य स्वास्थ्य), डा.मो.बिलाल, डा.रजनीश, सारिका एवं प्रीती (आप्टोम), सौरभ, नीरज, धनंजय, आनंदिता, हिमांशु, अजय तथा आईजीएल से नीरज पांडेय, अमन, राजीव मौजूद रहे।