आए दिन सड़क हादसे में जा रही जान, एक और मामला आया सामने…

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ क्षेत्र में स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। हादसा बुधवार सुबह उस वक्त हुआ, जब दोनों बाइक से स्कूल जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक हादसा कोहरा और वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ है।

बुधवार की सुबह करीब आठ बजे अटकोहना सलारपुर गांव निवासी करतार सिंह पुत्र कुलविंदर (20) और उसकी छोटी बहन नवदीप कौर (18) बाइक से महेवागंज के ग्रीन फील्ड स्कूल आ रहे थे। नवदीप इंटर की छात्रा थी। लखीमपुर-पलिया हाईवे पर सुंदरवल चौराहे से आगे पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को टक्कर मार दी।

बस के नीचे आ गई थी छात्रा
टक्कर लगते ही बाइक हाईवे पर गिरी और पीछे बैठी नवदीप कौर बस के नीचे आ गई। हादसे में नवदीप की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई करतार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक नवदीप दो ही भाई-बहन थे। परिवार में माता-पिता और इकलौता बेटा ही बचा है।

फूलबेहड़ प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि सुबह आठ बजे कोहरा बहुत ज्यादा था। परिजन मृतका के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे लेकिन बाद में मान गए। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। स्कूल बस की पहचान नहीं हो पाई है। हा

हादसों के बाद भी चेत नहीं रहे जिम्मेदार
फूलबेहड़ क्षेत्र के पलिया हाईवे पर महज पचास मीटर की दूरी पर तीन दिन में दो लोगों की जान सड़क हादसे में जा चुकी है। हाईवे पर हकीमपुरवा और सुंदरवल के बीच पेट्रोल पंप है। यहां कोई संकेतक नहीं लगा है। राहगीर अचानक पेट्रोल पंप की ओर मुड़ जाते हैं। सामने या पीछे से आते-जाते वाहन अक्सर भिड़ जाते है।

Related Articles

Back to top button