नई दिल्ली। सिडनी में धरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। वॉर्नर ने अपने आखिरी टेस्ट की अंतिम पारी में अर्धशतक जड़ा।
वॉर्नर की अंतिम पारी
वॉर्नर ने 75 गेंदों में 7 चौके लगाकर 57 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने अपनी इस पारी से अपने 12 साल लंबे टेस्ट करियर से संन्यास लिया। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने वॉर्नर को गॉड ऑफ ऑनर दिया। इसके साथ वॉर्नर ने एक अंतिम बार फील्ड से विदाई ली।
उस्मान ख्वाजा बोले
ऐसे में वॉर्नर को लेकर उस्मान भी भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वॉर्नर का इस तरह से वापस जाना काफी भावुक है। मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने के लिए जाने पर बहुत गर्व है। मैं उन्हें एक एंटरटेनर और कलाकार के रूप में याद रखूंगा।
वॉर्नर की तारीफों के बांधे पुल
पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजों को खेला और 3-0 से सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया उस पर मुझे गर्व है। जब मैं संन्यास लूंगा तो हम दोनों गोल्फ का एक राउंड खेलेंगे। जब आपको डेविड वॉर्नर जैसा खिलाड़ी मिल गया तो आपको हर समय कुछ अविश्वसनीय मिलेगा।
डेविड वॉर्नक को लेकर बोले कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि डेविड वॉर्नर की जगह लेना काफी मुश्किल होने वाले है। उन्होंने पिछले कई सालों से हर मैच को सही तरह से खेला है। वे एक अलग पर्सनेलिटी हैं। वह पहले मैदान पर जाकर दूसरे खिलाड़ियों के लिए मंच तैयार करते हैं।