13 मार्च को जनपद में होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ ,शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का करेंगें अनावरण

241 करोड़ की लागत की कुल 103 विकास परियोजनाओं की जनपद को देंगे सौगात

उन्नाव। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल जनपद के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का किया जाएगा अनावरण किया जाएगा। सीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और पूरी तरह जोर शोर से तैयारी में जुटा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मूर्ति अनावरण के आलावा 241.261 करोड़ लागत की कुल 103 विकास परियोजनाओं जाएगा लोकार्पण व शिलान्यास कर जनपद को सौगात देंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ का जनपद उन्नाव के ग्राम चंद्रिका खेड़ा, विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी में कल दिनांक 13 मार्च को दोपहत 12 बजे कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शहीद गुलाब सिंह लोधी की मूर्ति का अनावरण तथा 241.261 करोड़ की लागत की कुल 103 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कर जनपद को सौगात देंगे । जिसमें 211.9094 करोड़ की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 29.3516 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
उक्त के अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, काली मिट्टी में जनसभा को संबोधित किया जाएगा साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/डमी चेक/स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री लगभग 01ः30 घंटे जनपद में रहने के पश्चात जनपद से प्रस्थान करेंगें। तैयारी में जुटा रहा प्रशासन सीएम के आने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट दिखा। गांव में हर तरफ साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
सीएम के दौरे को देखते हुए डीएम व एसपी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, ठाकुर जी महाराज महाविद्यालय, चन्द्रिका खेड़ा गांव स्थित नवोदय विद्यालय आदि जगहों पर हेलीपैड बनाने व सभास्थल के लिये जगह का निरीक्षण किया। सभी जगहों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सहमति होने पर नवोदय विद्यालय में ही हेलीपैड व जनसभा स्थल बनाने की योजना पर मुहर लगाई। जनसभा निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा , एसडीएम नम्रता सिंह, तहसीलदार साक्षी राय सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button