4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कुछ बड़ा होगा?

राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दो दिन पहले जेडीयू अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को लेकर कही अपनी बात को दोहराया है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कुछ बड़ा होगा।

आखिरी चरण का प्रचार बंद होने से पहले तेजस्वी ने कहा कि 28 मई को उन्होंने पहली बार जब ये दावा किया था, उसके बाद से नीतीश प्रचार के लिए नहीं निकले हैं। तेजस्वी ने एक कदम बढ़कर ये भी कह दिया कि राज्यपाल प्रशासन चला रहे हैं और अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग कर रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जेडीयू और भाजपा वाले अपनी-अपनी सीटों पर प्रचार कर रहे हैं।

तेजस्वी ने आज कहा- “जब से हमने कहा कि 4 जून के बाद हमारे चाचा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं अपनी पार्टी को बचाने के लिए, तब से वो प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं, अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा ले रहे हैं। जदयू वाले अपने दो सीटों पर लगे हुए हैं। भाजपा अपनी सीटों पर लगी हुई है। ये अंतर जो है, ये चीजें जो दिखाता है कि 4 के बाद कुछ बड़ा होगा।” तेजस्वी ने 28 मई को कहा था- “हमारे चाचा पिछड़ों की राजनीति और पार्टी बचाने के लिए कोई भी बड़ा फैसला 4 जून के बाद ले सकते हैं।”

जनवरी में नीतीश के महागठबंधन छोड़कर एनडीए में लौटने के बाद लालू ने हाल में नीतीश पर कुछ गरम बयान भी दिया है लेकिन तेजस्वी लगातार चाचा-चाचा कहकर नरम बातें कर रहे हैं। नीतीश ने अपनी रैलियों में लालू-राबड़ी के बच्चों की संख्या और उनको राजनीति में आगे बढ़ाने पर खूब हमला बोला लेकिन तेजस्वी उस पर यह कहकर बात दबा देते रहे कि भाजपा ने उनको हाइजैक कर लिया है, उनसे जो लोग ये कहलवा रहे हैं, उनका खुलासा वो किताब लिखकर करेंगे।

दूसरी तरफ जब से नीतीश एनडीए में लौटे हैं तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरे भाजपा नेताओं के साथ कई सभाओं में बार-बार कह चुके हैं कि वो दो बार भटक गए थे लेकिन अब इधर आ गए हैं और अब इधर ही रहेंगे। नीतीश ने आखिरी प्रचार नालंदा में 28 मई को किया है जहां वो जेडीयू कैंडिडेट कौशलेंद्र कुमार के लिए रोड शो करने गए थे। 1996 से इस सीट पर नीतीश के दल समता पार्टी और जेडीयू का कब्जा है। तीन चुनाव से कौशलेंद्र लगातार जीत रहे हैं।

Related Articles

Back to top button