मायावती अपने जन्मदिन पर बीएसपी का 2.0 वर्जन करेंगी लॉन्च….

उत्तर प्रदेश: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी गठबंधन इंडिया की सीधी लड़ाई के बीच यूपी की पूर्व सीएम मायावती खासी चर्चा में हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रिमो मायावती बहुत बड़ी रणनीति पर काम कर रही हैं.

मायावती को 15 जनवरी को जन्मदिन है. लगभग हर जन्मदिन पर वो मीडिया के सामने आती हैं. इस बार भी ऐसा ही होगा. मायावती एक नई तैयारी के साथ मीडिया के सामने आएंगी. दरअसल, मायावती 2024 के चुनाव में विरोधियों को चौंकाने की तैयारी कर रही हैं. वो अपने जन्मदिन यानी 15 जनवरी को बीएसपी का 2.0 वर्जन लाएंगी. ये बीएसपी की ऐसी तैयारी है. इससे उसका कैडर भी मजबूत हो और बूथ लेवल तक पार्टी की पकड़ धारदार बनें. मायावती पार्टी की वेबसाइट और एक App लॉन्च करने वाली है

बीएसपी का 2.0 वर्जन कैसा रहने वाला है?
मायावती जिए ऐप को लॉन्च करेंगी उसमें वोटर्स का ज्योग्राफिकल डिविजन होगा. इसके आधार पर पन्ना प्रमुख तय होंगे. साथ ही हर बूथ पर एक्टिव टीम मौजूद रहेगी. यानी ऐप के जरिए बूथ लेवल से टॉप लेवल की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

हाई कमान को जिस भी इलाके के बारे में जानकारी लेनी होगी वो उस एरिया पर जाकर क्लिक करना होगा. फिर सीधे पन्ना प्रमुख का प्रोफाइल खुल जाएगा… बूथ लेवल को हाई कमान तक जो भी फीड बैक पहुंचाना होगा वो सीधे इसी ऐप से पहुंच जाएगा.

ऐप में इसके अलावा ‘जन संवाद’ का भी एक कॉलम होगा. इसके जरिए आम जनता भी पार्टी तक डायरेक्ट फीडबैक पहुंचा सकती है. इसमें पार्टी के महत्वपूर्ण इवेंट्स का ब्योरा, कार्यक्रम के बारे में जानकारी और पार्टी जिन भी महापुरुषों से प्रभावित है, उनके भी विचार होंगे.

क्या मायने हैं?
ऐसे में जिस मायावती को यूपी की सियासत में कमजोर माना जा रहा था वो नई ताकत के साथ सामने आने की तैयारी कर रही हैं. वह ना सिर्फ सामने आने वाली हैं, बल्कि 2024 के चुनाव में महत्वपूर्ण फैक्टर बनने की भी कोशिश कर रही है. बीएसपी का 2.0 वर्जन मायावती और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद की देखरेख में तैयार किया जा रहा है.

कुछ दिन पहले मायावती ने पार्टी के उत्तराधिकारी के तौर पर आकाश आनंद का नाम लिया था. ये हाईटेक बदलाव में आकाश आनंद की भी अहम भूमिका है. साथ ही बीएसपी नए प्रवक्ताओं की भी टीम तैयार कर रही.

Related Articles

Back to top button