शुक्रवार को दिल्ली और एनसीआर में आसमान से आग बरसी वहीं आज मौसम ने अचानक करवट ले ली

नई दिल्ली। दिल्ली और दिल्ली एनसीआर कल तक 45.8 डिग्री सेल्सियस से तप रही थी, लेकिन आज शनिवार अचानक दोपहर के बाद से मौसम ने करवट ली है।

बाहरी दिल्ली में धूल भरी आंधी चल रही है तो वहीं देश की राजधानी से सटे गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

उत्तम नगर में तेज हवा के बाद बूंदाबांदी शुरू
मौसम विभाग ने मौसम को लेकर की थी भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने भविष्यवाणी करते हुए कहा थी कि शनिवार को मौसम कुछ करवट ले सकता है। सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने, गर्जन वाले बादल बनने, धूल भरी आंधी चलने और हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

सोनीपत में वर्षा शुरू
अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 और 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि कहीं कहीं लू चलने की आशंका के साथ येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button