तीसरे मंगल पर गूंजे बजरंग बली के जयकारे

मसौली, बाराबंकी। ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। क्षेत्र में जगह जगह पूड़ी सब्जी, बून्दी, छोला चावल आदि का प्रसाद वितरण किया गया।ब्लाक मुख्यालय पर ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को आयोजित भंडारे का शुभारंभ खण्ड विकास अधिकारी डॉ संस्कृता मिश्रा ने पूजा अर्चना करके शुरुआत की। जिसमें महिलाएं , पुरुष और बच्चों ने पूड़ी, सब्जी, हलवा का प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रईस आलम, एडीओ पंचायत जानकी राम, प्रधान सोमनाथ राजपूत, सुरेंद्र वर्मा, रंजीत कुमार,अनिल दुबे, महेश सिंह, उत्तम वर्मा,शौम्या सिंह,बीना मौर्या,आकिब जमाल, संजीव कुमार, जैसराम, कमलेश यादव, प्रताप नारायण, राम प्रकाश वर्मा, प्रदीप बाजपेयी, सियाराम सहित लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।इसके अलावा कस्बा मसौली भगवत दास और बल्ली दास कुटी ,बिन्दौरा, बांसा,ज्योरी, शहाबपुर सहित अन्य स्थानों पर हनुमान मंदिर पर भक्तों की भीड़ प्रातः से लग गई थी। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने प्रसाद का भोग लगाकर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।

Related Articles

Back to top button