शुचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई नैट परीक्षा, निरीक्षण करते रहे अधिकारी

बाराबंकी। कक्षा 04 से 08 में अध्ययनरत बच्चों की निपुण असेसमेंट टेस्ट (नैट) की परीक्षा गुरुवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों में सम्पन्न हुई। इस दौरान कुल नामांकित 210698 बच्चों के सापेक्ष 185951 बच्चों ने परीक्षा दी। सम्पूर्ण जनपद में 88.30 प्रतिशत छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिला स्तर तथा ब्लॉक स्तर पर गठित टीमों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराया गया।ओएमआर पर सम्पन्न हुई परीक्षा: निपुण लक्ष्य के सापेक्ष दक्षता जांचने के लिए परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 01 से 03 के बच्चों की परीक्षा 15 सितंबर को सम्पन्न हो चुकी है। वहीं कक्षा 4, 5, 6, 7 एवं 8 की नैट परीक्षा गुरुवार 21 सितंबर को 2626 परिषदीय विद्यालयों में संपन्न हुई। परीक्षा की ओएमआर शीट की फोटो अध्यापकों द्वारा सरल ऐप के माध्यम से स्कैन करके अपलोड कर दी गयी हैं। परीक्षा में देवा विकास खण्ड में जहां 93.69 प्रतिशत उपस्थिति रही, वहीं निन्दूरा में 91.85 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी।जिलाधिकारी द्वारा नामित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की टीम ने नैट परीक्षा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त जिला समन्वयकों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया। बीएसए संतोष कुमार देव पाण्डेय ने मसौली विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय रायपुर पहुंच कर नैट परीक्षा की शुचिता परखी, यहां पर कक्षा 4 से 8 में नामांकित 122 के सापेक्ष 94 बच्चे परीक्षा दे रहे थे। इसके बाद बीएसए श्री पांडेय ने कम्पोजिट विद्यालय सफदरगंज का निरीक्षण किया, यहां पर कक्षा 4 से 8 में नामांकित 131 के सापेक्ष 112 बच्चे परीक्षा में शमिल थे। इसके उपरांत श्री पांडेय प्राथमिक विद्यालय कूड़ी पहुंचे, यहां पर कक्षा 4 व 5 में नामांकित 29 के सापेक्ष 25 बच्चे तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर धनेठी में कक्षा 6 से 8 में नामांकित 155 के सापेक्ष 119 बच्चे परीक्षा में शामिल मिले।

बॉक्स

जिला व ब्लॉक स्तर पर बने कंट्रोल रूम

बाराबंकी। नैट परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान न आए तथा समय पर समस्याएं निपटाई जा सकें इसके लिए ब्लॉक स्तर पर तथा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए थे। जिला स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा ने संभाली।

Related Articles

Back to top button