लखीमपुर खीरी। अपर मुख्य सचिव उप्र शासन राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग, से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को जिले में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अन्य अफसरों व कर्मियों और मौजूद लोगों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा कराई। इस अवसर पर सभी अफसरों व कर्मियों ने शपथ ली कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म या भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा।
इस मौके पर डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डिप्टी कलेक्टर विधेश, राजीव निगम, कलेक्ट्रेट तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।