ग्रामीणों की शिकायत पर कोटे की जांच करने पहुंचे अधिकारी

सूरतगंज बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खाद्य सुरक्षा अधिनियम को कोटेदार ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन राशन वितरण में अनियमितता पर ग्रामीणों का आक्रोश उपज रहा है। जानकारी के अनुसार तहसील रामनगर इलाके की ग्राम पंचायत सूरतगंज में सस्ते राशन की दुकान समय पर नहीं खुलती है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई। जिसका संज्ञान लेते हुए मंगलवार दोपहर जांच करने क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दर्जनों कार्ड धारकों से एक – एक कर उनकी समस्याएं सुनी। लाभार्थियों ने बताया कि कोटेदार केतकी देवी वैष्णवी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्धारित समय पर राशन वितरण नही किया जाता है। जिससे आए दिन कार्ड धारकों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूरा – पूरा दिन लाइन में खड़े होकर वापस लौटना पड़ता है वहीं अंत्योदय कार्ड धारक इसरार अहमद ने बताया कि पिछले माह चीनी वितरण किया गया था परंतु आज तक उन्हे तीन किलो चीनी नही मिली। मोहम्मद आफताब,सायरा बानो,सैय्यद अली,कलीम,खैरूल, मुन्नू आदि ने बताया कि राशन लेने में ज्यादा भीड़ होने के चलते काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है। शिकायत कर्ताओं के लिखित बयान दर्ज करके क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी ने कोटेदार से जवाब तलब कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। अब देखना यह है कि कार्यवाही कहां तक परवान चढ़ती है।

Related Articles

Back to top button