बदायूँ । अटल बिहारी वाजपेयी सभागार कलेक्ट्रेट परिसर बदायूँ में ई-खसरा पडताल (एग्री स्टैक) का प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि एवं राजस्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश कृषि भवन लखनऊ के आडोटोरियम से लाईव प्रसारण के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मा0 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी एवं आयुक्त राजस्व विभाग मनीषा द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डिजिटल क्रॉप सर्वे से होने वाले लाभ के बारे में जैसेः-किसानों के खेत में कौन सी फसल बोई है, कितना उसका क्षेत्रफल है और आगामी कितना उत्पादन, उत्पादकता होगी उसका शतप्रतिशत सत्य डाटा निकाला जा सकेगा तथा मृदा का स्वास्थ्य एवं उसमें सभी तत्वों की कमी या उनकी मृदा में उपलब्ध मात्रा की स्थिति का सही से आकलन किया जा सकेंगा के विषय में विस्तार से बताया। मा0 कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा अवगत कराया कि डिजिटल क्राप सर्वे प्रारम्भ होने के बाद कृषकों आने वाली विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु राज्य स्तर पर 10 सीटर हेल्प डेस्क स्थापित किये जायेंगे, जिससे कृषक अपने घर, खेत व फसल संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण कर सकेगा।
अन्त में जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग, राजस्व विभाग के कर्मचारियों/अधिकारियों से अनुरोध किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं शासन की मनसा के अनुरूप पूरी निष्ठा के साथ कार्य सम्पादित करना सुनिश्चित करें। जनपद बदायूॅ में प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनोज कुमार, जिलाधिकारी, बदायूँ, विजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी, (प्रशासन) बदायूँ, मनोज कुमार, उप कृषि निदेशक, बदायूँ, दुर्गेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, बदायूँ एवं राजेश कुमार शर्मा, प्रभारी जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बदायूँ एवं कृषि विभाग तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।