तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र अन्तर्गत इन्हौना परगना क्षेत्र में एक प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा ग्रामीणों और किसानों को अपने खेत तक जाने वाले चक मार्ग पर ही लेखपाल की सांठगांठ से सरकारी सुरक्षित जमीन पर कब्जा कर दुकान बना ली गई है। जिससे राहगीरों और किसानों को अपने खेत तक पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर विशनाथ पुत्र सुखई निवासी पूरे फकीरे पुरवा ने जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत को संबोधित एक प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 1316 के रकबे में राम कुमार पुत्र तुलसी पाल निवासी पूरे घीसल मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज द्वारा अबैध रूप से बनाई गई दुकानों की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कराकर एंटीभूमाफिया के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।जिस भूमि पर कब्जा कर दुकानों का निर्माण कराया गया है वह भूमि ग्राम पंचायत पनहौना के अंतर्गत भूलेख में दर्ज है यह निर्माण नहर विभाग और राजस्व विभाग की भूमि पर कराया गया है जो कि वेशकीमती भूमि महराजगंज इन्हौना मार्ग पर सिंहपुर चौराहे के पास है उक्त भूमाफिया राम कुमार पाल द्वारा अबैध रूप से कब्जा कर चार दुकानों का निर्माण कराकर उसे किराये पर दिया गया है जो प्रति माह किराया भी वसूल रहा है।
विशनाथ यादव का आरोप है कि उन्होंने सरकारी भूमि पर बनाई गई दुकानों पर आवश्यक के लिए तहसील तिलोई के तहसीलदार और एसडीएम से पिछले शिकायत की गई थी लेकिन लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने मामले में झूठी आख्या लगाकर उच्च अधिकारियों को गुमराह किया है कार्रवाई न होने से आहत शिकायत कर्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल सहित जिले की तेज तर्रार डीएम निशा अनंत पर भरोसा जताते हुए उन्हें रजिस्टर्ड पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है। देखना यह है कि डीएम साहब के फरमान पर तहसील तिलोई का प्रशासन कार्रवाई करता है या मामले में फिर पर्दा डाला जाता है।