NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से हराया….

NZ vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए न्यूज़ीलैंड को उन्हीं की सरज़मीं पर 9 विकेट से वनडे मुकाबला हरा दिया. दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को 9 विकेट से हरा दिया. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर पर एकदिवसीय मुकाबला हराया हो. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 16वें ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल सटीक साबित हुआ. पहले बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड को बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने 31.4 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट कर दिया. न्यूज़ीलैंड के लिए ओपनर विल यंग ने सबसे बड़ी 26 रनों की पारी खेली. यंग के अलावा सिर्फ तीन और बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा पार कर सके. बांग्लादेशी गेंदबाज़ों के आगे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ पूरी तरह बेबस दिखे. बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन शाकिब और सौम्या सरकार ने 3-3 विकेट चटकाए. इसके अलावा मुस्तिफिजुर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला.

99 रनों से छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 15.1 ओवर में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश के लिए ओपनिंग पर उतरे सौम्या सरकार और अनामुल हक पहले विकेट के लिए 15* रनों की साझेदारी कर सके थे कि सौम्या सरकार रिटायर हो गए. फिर बैटिंग के लिए उतरे नजमुल हुसैन शंटो ने अनामुल हक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 (50 गेंद) पार्टनरशिप की, जो 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर अनामुल के विकेट से टूटी. फिर चौथे नंबर पर बैटिंग पर आए लिट्टन दास ने 1* और नजमुल हुसैन शंटो ने 51* रनों पर नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई.

सीरीज़ पर न्यूज़ीलैंड ने किया कब्ज़ा


तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की. मेज़बान न्यूज़ीलैंड ने पहले दोनों मुकाबले जीत सीरीज़ में अजेय बढ़त बना ली थी, जिसके बाद उन्होंने तीसरा मुकाबला गंवाया. हालांकि तीसरे मुकाबले की जीत बांग्लादेश के लिए ऐतिहासिक रही.

Related Articles

Back to top button