बलिया। नवरात्र व दशहरा के त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गुरुवार की शाम कार्रवाई करते हुए 6 नमूने संग्रहित किये है।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि नवरात्र व दशहरा के त्योहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि जांच टीम ने उधरन, रसड़ा, फेफना व भीमपुरा में खाद्य के कारोबारियों के यहां कार्रवाई करते हुए पेड़ा, मखाना, व दूध के नमूने लिए है। सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी। श्री मिश्र ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।