राजस्व टीम के हत्थे चढ़ा सदर तहसील का नंबर वन बकाएदार, भेजा गया जेल

हमीरपुर : ट्रैक्टर खरीदने को लिए गए लोन का रुपया अदा न करने पर बड़ी बकाएदारी होने के बाद राजस्व विभाग की टीम ने सदर तहसील के नंबर वन बकाएदार को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। इसके ऊपर 24 लाख रुपये से अधिक की बकाएदारी थी। सदर तहसील के बकाएदारों की सूची में इसका नाम सबसे ऊपर दर्ज है।

सदर तहसीलदार अनुभवचंद्रा ने बताया कि कुरारा ब्लाक के बेरी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह ने वर्ष 2005 में ट्रैक्टर के लिए पांच लाख रुपए का लोन लिया था। ट्रैक्टर में उसका भाई राजेंद्र भी साझेदार था। लेकिन अनिल ने कर्ज की अदायगी समय से नहीं की। जिसके कारण वर्तमान में अनिल के ऊपर कर्ज की रकम ब्याज सहित 24 लाख 30 हजार 377 रुपये हो चुकी है। इस रकम के साथ ही अनिल सदर तहसील के बड़े बकायेदार की सूची में नंबर एक पर है। तहसीलदार ने बताया कि अनिल पांच भाई है और इन पांचों भाइयों के बीच में कुल 70 बीघा कृषि योग्य भूमि है। बकाया अदा करने में सक्षम होने के बावजूद उन्होंने ऋण लेकर अदायगी नहीं की। अनिल का पार्टनर इसका भाई राजेंद्र के बारे में जानकारी मिली है कि वह साधू वेषधारण करके कहीं चला गया है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार को अनिल को राजस्व विभाग की टीम ने बकायेदारी अदा न करने के कारण जेल भेजा है। इस टीम में धनीराम त्रिपाठी, भूमि विकास बैंक के मैनेजर भवनाथ उपाध्याय, क्षेत्रीय अमीन केशव नारायण भी थे।

Related Articles

Back to top button