नुक्कड़ नाटक कर छात्राओं ने दी यातायात नियमों की जानकारियां

हमीरपुर। मुख्यालय स्थित महिला डिग्री कालेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के सातवें दिन गुरूवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजकुमार के संरक्षण में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी तथा यातायात नियमों का पालन करने को लेकर भाषण प्रतियोगिता तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। जिसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

निबंध प्रतियोगिता में शिखा चौहान, ईशा चौहान, इच्छा दुबे, सपना, तय्यबी खान, अनन्या सिंह परिहार, खुशबू, अंजलि शालिनी, प्रीति आदि ने प्रतिभाग किया। निर्णायक समिति में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.अशोक बाबू तथा डा.स्वाति गुप्ता ने विषय वस्तु तथा प्रस्तुतीकरण के आधार पर इच्छा दुबे को प्रथम स्थान, शिखा चौहान को द्वितीय स्थान तथा खुशबू निषाद को तृतीय स्थिति स्थान दिया। नुक्कड़ नाटक में साक्षी निषाद प्रथम, संध्या निषाद द्वितीय तथा नैनसी सक्सेना तथा श्वेता साहू तृतीय रहीं। इस मौके पर डा.स्वाति गुप्ता ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा यह एक ऐसा अभियान है जिसमें हम सबको बढ़ चढ़कर सहयोग देना होगा। इस अवसर पर प्राध्यापक डा.सबा कौसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डा.शालिनी, प्रतिभा ज्ञानवती उपस्थित रहीं।

Related Articles

Back to top button