एनटीए ने पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने डीयू, जेएनयू, बीएचयू और बीबीएयू में पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर https://phd-entrance.samarth.ac.in रिलीज की है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर लें।
जल्द जारी होंगे प्रवेश पत्र
उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा 2023 सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए अपने ‘आवेदन संख्या’ और ‘जन्म तिथि’ के साथ लॉग इन करना होगा। एग्जाम सिटी डाउनलोड करने में कोई परेशानी होने के मामले में उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर चाहें तो एनटीए से ईमेल phd@nta.ac.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का न भूलें कि यह प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह केवल एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप है, जिससे उन्हें एग्जाम सेंटर के स्थान के बारे में जानकारी मिल सके। प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आसानी से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद,होमपेज पर ‘लॉगिन’ विकल्प पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा, अपना ‘एप्लिकेशन नंबर’ और ‘पासवर्ड’ दर्ज करें। अब एनटीए पीएचडी परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब सूचना पर्ची में उल्लिखित सभी विवरण जांचें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए परीक्षा सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।