NTA AISSEE Result 2024: फाइनल आंसर-की मंगलवार, 12 मार्च 2024 को जारी कर दिए गए

नई दिल्ली। देश भर के सैनिक स्कूलों में वर्ष 2024-25 के दौरान 6वीं और 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजों का इंतजार इसमें सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स को है। परीक्षा का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नतीजों की घोषणा से पहले दोनों ही कक्षाओं की प्रवेश परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के फाइनल आंसर-की मंगलवार, 12 मार्च 2024 को जारी कर दिए। इसके बाद अब उम्मीद की जा रही है किए परीक्षा परिणाम भी अब कभी भी घोषित किए जा सकते हैं।

ऐसे देखें मार्कशीट
NTA द्वारा नतीजों की घोषणा के अंतर्गत कक्षा 6 और कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं के मार्क्स जारी किए जाएंगे। पैरेंट्स को अपने-अपने बच्चे की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, exams.nta.ac.in/AISSEE पर विजिट करना होगा। फिर होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले परिणाम पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर स्टूडेंट का अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद परिणाम और मार्क्स स्क्रीन पर देखे जा सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि NTA ने सैनिक स्कूलों में छठवीं और नौवीं कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं 28 जनवरी 2024 को आयोजित की थीं। इसके बाद एजेंसी द्वारा प्रोविजिनल आंसर-की 25 फरवरी को जारी किए गए थे और इन पर आपत्तियों को 27 फरवरी तक स्वीकार किया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की 12 मार्च को जारी किए गए और अब नतीजों की घोषणा की जानी है।

Related Articles

Back to top button