एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का समापन, छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान

हमीरपुर : स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय गहरौली के चल एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन में विद्यालय की साफ सफाई करते हुए जल सरंक्षण पर गोष्ठी की गई।
मुस्करा विकास खंड क्षेत्र गांव गहरौली में संचालित स्वर्गीय पूरन रामप्रकाश दीक्षित महाविद्यालय गहरौली के एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का आयोजन अलरा गौरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा था जिसके समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लोकेंद्र नाथ पांडेय ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यकम की शुरुआत करते हुए जल संरक्षण एवं जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल है तो कल है जल हमारे जीवन का आधार है, ऐसे में जल संरक्षण के उपाय खोजने होंगे इस क्रम में अधिक से अधिक तालाब बनाए जाने चाहिए और पुराने सूखे तालाबों को पुनर्जीवित करना चाहिये वही जल प्रदूषण के प्रति जागरूक किया जल स्रोतों में गंदगी न डालने के लिए सभी से संकल्प करवाया।इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी ने भी जल संकट के प्रति आगाह करते हुए बताया कि अगर हम जल्दी नहीं चेते और इसी तरह यदि जल बरबाद करते रहे तो जल संकट का गंभीर सामना करना पड़ेगा ,जैसा की कई जगह देखने को मिल रहा है बुंदेलखंड का क्षेत्र भी आज जल संकट से गुजर रहा है ।ऐसे में सभी को जल की हर एक बूंद को महत्ता समझनी होगी। छात्र निमिष छात्रा मुस्कान ,नंदनी ने जल संरक्षण पर अपने विचार रखे।वही सभी स्वयंसेवको ने शिविर स्थल की साफ सफाई की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता अजय प्रताप, उमा भारती, दीक्षा, रविन्द्र सोनी, श्रवण तिवारी, दुर्वेश, धर्मेन्द्र राजपूत तथा कर्मचारी जिसमे रामसहोदर, प्रदीप, केशकुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button