एनएसएस ने किया महाविद्यालय प्राँगण में साफ-सफाई
अमेठी। रणवीर रणंजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमेठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं एवम् कार्यक्रमाधिकारियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई का कार्य किया गया और इधर-उधर बिखरे हुए सूखे कूड़े को एक स्थान पर एकत्रित किया गया और अनावश्यक उगी हुई घासो की कटिंग भी की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पी. के. श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा हमारे महाविद्यालय को जो भी निर्देश एवम् लक्ष्य निर्धारित किए जाते हैं उसका अनुपालन राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से किया जाता है। इस स्वच्छता कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन कुमार पांडेय, डॉ. सुधीर सिंह एवम् स्वयंसेवक/सेविकाओं ने सहयोग किया।