अब इतने रुपए में देख सकते हैं ‘जवान’

शाह रुख खान-नयनतारा स्टारर फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एटली के निर्देशन में बनी इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है। 7 सितंबर को सिनेमाघरों में लगी इस फिल्म को अभी तक रिलीज हुए सिर्फ 14 दिन ही हुए हैं और फिल्म ‘गदर 2’ और ‘बाहुबली-2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही है। अब हाल ही में ‘जवान’ को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है। इस फिल्म को देखना अब और भी आसान होने वाला है, क्योंकि फिल्म का टिकट प्राइस कम हो गया है।

इस शहर में कम हुई ‘जवान’ की टिकट प्राइस
शाह रुख खान की ‘जवान’ को पैन इंडिया रिलीज किया गया था। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी एटली की फिल्म हर दिन करोड़ों कमा रही है। 14 दिन बाद भी किंग खान की फिल्म के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लगी हुई है। इस बीच ही रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के कई थिएटर्स में ‘जवान’ के टिकट प्राइस को कम कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाह रुख खान की ‘जवान’ जब रिलीज हुई थी, तो इसके टिकट प्राइस कई बड़े सिनेमाघरों में 300 से लेकर 500 रुपए तक थे, लेकिन अब हैदराबाद के कई मल्टीप्लेक्स थिएटर में भी फिल्म के टिकट प्राइस आधे हो चुके हैं।

हैदराबाद में पीवीआर से लेकर इन थिएटर ने ‘जवान’ के प्राइस किये कम
रिपोर्ट्स की मानें तो हैदराबाद के पीवीआर सिनेमा में ‘जवान’ के टिकट प्राइस 300 से शुरू हुए थे, जिसकी 14 दिनों बाद कीमत घटाकर 250 कर दी गयी है। इसके अलावा गाचिबोवली के प्लेटीनम मूवी टाइम सिनेमा में जहां 500 रुपए टिकर थी, वहां पर अब ये नयनतारा और शाह रुख खान स्टारर फिल्म को सिर्फ 350 में लोगों को देखने का मौका मिल रहा है यानी कि अब हैदराबाद के कई बड़े थिएटर्स में आप ये फिल्म महज 250 से 350 के अंदर देख सकते हैं। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर ‘जवान’ ने टोटल 8.8 करोड़ का बिजनेस किया है।

Related Articles

Back to top button