बलिया। लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए आपका सुझाव हमारा संकल्प अभियान को लेकर जीराबस्ती स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में राज्यसभा सांसद नीरज शिखर ने शनिवार की दोपहर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि इन सुझावों के आधार पर पार्टी का चुनाव संकल्पपत्र तैयार होगा। एलईडी वाहनों, पत्र पेटिकाओं, जनसंपर्क, नमो एप एवं मिस्ड कॉल के माध्यम से सुझाव मांगे जा रहे हैं। कहा कि जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है, हमें सिर्फ इस जीत को इतना प्रचंड बनाना है कि विरोधी मतगणना स्थल तक नहीं जाएं। उन्होंने पीएम मोदी पर जनता के अटूट विश्वास का जिक्र किया।कहा कि जब 2014 में भाजपा जीती तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जनता हमें अधिक सीट देना चाहती थी। 2019 में हमने स्पष्ट जनादेश मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दीं। अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद हमें चाहिए,जिसके लिए जनता पूरी तरह तैयार है।