अब OMR शीट में अब 4 की बजाय 5 विकल्प दिए जाएंगे।

राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान सरकार के तमाम विभागों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा हर साल किया जाता है। आमतौर पर इन सभी परीक्षाओं के पहले चरण यानी प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमें निर्धारित विषयों (सिलेबस) से बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न पूछे जाते हैं और उत्तर देने के लिए 4 विकल्प (A, B, C, D) भी दिए जाते हैं। उम्मीदवारों को इन्हीं 4 विकल्पों में से एक का चुनाव करते हुए इसे परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराई गई OMR शीट पर नीले बॉल पेन से मार्क करना होता है। हालांकि, इस प्रणाली में आंशिक बदलाव की घोषणा RSMSSB ने की है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वीरवार, 5 अक्टूबर 2023 को जारी प्रेस नोट के अनुसार निकट भविष्य में बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं के दौरान उम्मीदवारों को अब OMR शीट में अब 4 की बजाय 5 विकल्प दिए जाएंगे। इन विकल्पों में प्रथम 4 विकल्प पूर्व की ही भांति प्रश्न से सम्बन्धित होंगे, जबकि 5वां विकल्प अनुत्तरित प्रश्न (Question Not Attempted) से सम्बन्धित होगा। इस प्रकार, यदि कोई उम्मीदवार पहले 4 विकल्पों में से यदि किसी एक का भी चुनाव नहीं करता है तो उसे 5वां विकल्प अवश्य चुनना होगा, जिसका अर्थ कि वह उम्मीदवार उस प्रश्न को हल नहीं करना चाहता है।

5वें विकल्प से जुड़े नियम
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब सभी परीक्षाओं की OMR शीट में 5वें विकल्प दिए जाने की घोषणा के साथ ही साथ इस विकल्प से सम्बन्धित नियम भी जारी कर दिए हैं। RSMSSB की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों को इन नियमों को ध्यान से समझ लेना चाहिए:-

अभ्यर्थी को पहले 4 विकल्पों में से एक चुनाव करके OMR शीट में मार्क करना होगा।
यदि अभ्यर्थी इनमें से किसी भी एक विकल्प को नहीं चुनता है तो उसे 5वें विकल्प को मार्क करना होगा।
इस प्रकार हर उम्मीदवार को सभी प्रश्नों के लिए एक विकल्प मार्क करना अनिवार्य है।
यदि अभ्यर्थी 5 विकल्पों में से किसी भी का भी चुनाव नहीं करता है तो उसके प्रति प्रश्न एक तिहाई (1/3) अंक काटे जाएंगे।
यदि अभ्यर्थी कुल प्रश्नों की संख्या के 10 फीसदी से अधिक प्रश्नों के 5 विकल्पों में से किसी भी का भी चुनाव नहीं करता है तो उसे उस परीक्षा के लिए अयोग्य माना जाएगा।
उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा अवधि के बाद 10 मिनट का अतिरिक्त समय इसलिए दिया जाएगा ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि उसने OMR शीट में सभी प्रश्नों के लिए विकल्प मार्क किए हैं।
परीक्षा समाप्ति पर अभ्यर्थी को OMR शीट परीक्षक को सौंपनी होगी।
परीक्षक OMR शीट की कार्बन कॉपी सावधानीपूर्वक अलग करते हुए परीक्षार्थी को वापस करेंगे, जिसे उम्मीदवार अपने साथ ले जा सकेंगे।
इस कार्बन कॉपी को उम्मीदवारों को अंतिम परिणाम/चयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखना होगा और बोर्ड द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करना होगा।

RPSC ने भी लागू किया 5वां विकल्प
RSMSSB से पहले ग्रुप बी पदों पर भर्ती करने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सभी परीक्षाओं की OMR शीट में 5वें विकल्प दिए जाने की घोषणा 24 अगस्त 2023 को की थी। साथ ही इसके लिए 5 मिनट का अतिरिक्त समय की भी दिए जाने की अलग से घोषणा की। इसके बाद आयोग द्वारा हाल ही में 1 अक्टूबर को आयोजित की गई RAS प्रिलिम्स 2023 से इस प्रणाली की शुरूआत कर दी गई।

5वें विकल्प की क्यों पड़ी आवश्यता?
राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षाओं की OMR शीट में 5वां विकल्प दिए जाने का एवं OMR शीट की कार्बन कॉपी अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराने का निर्णय परीक्षाओं में नकल रोकने और भ्रष्टाचार की घटनाओं पर लगाम लगाए जाने के उद्देश्य से लिया गया है। एकतरफ जहां इससे उम्मीदवारों द्वारा सही विकल्प (Correct Option) की बजाय उत्तर न पता होने की स्थिति में सर्वोपयुक्त विकल्प (Most Suitable Option) लगाने की प्रवृत्ति रूकेगी, वहीं दूसरी तरफ किसी भी प्रकार की अनियमितता की स्थिति में उम्मीदवारों के पास उपलब्ध कार्बन कॉपी से इसका सत्यापन (Verification) भी किया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button