अब बलिया से चलेगी कामायानी एक्सप्रेस….

रविवार को सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त दिखाएंगे हरी झंडी

बलिया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रयास से बनारस लोकमान्य टर्मिनल्स कामायनी एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार बलिया स्टेशन तक कर दिया गया है। जिसकी शुरूआत 10 दिसंबर 2023 को बलिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर की जाएगी। इस ट्रेन का संचालन बलिया स्टेशन से शुरू होने से क्षेत्रवासियों को दिन में बनारस, छिवकी, भोपाल होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल्स जाने में सहूलियत मिलेगी।
वर्तमान में मुंबई हेतु केवल एक ट्रेन पवन एक्सप्रेस चलती है। जिसमें सीट की समस्या एवं पीछे से आने के कारण जनरल डिब्बों में भी स्थान न मिलने की वजह से लोगों की ट्रेनें छूट जाया करती थी। लोग मुंबई की यात्रा को लेकर मायूस रहते थे। सीट की हमेशा चिंता सताती थी। जो इस ट्रेन के चालू होने काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। व्यापारी बंधु जो अपने व्यापार के सिलसिले में भोपाल, मुंबई की यात्रा करते रहते हैं उनके लिए भी यह ट्रेन एक वरदान साबित होगी। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बताया कि मेरा प्रयास रहेगा कि बलिया व उसके आस—पास के किसानों द्वारा जो सब्जी और मोटे अनाज की पैदावार करते हैं उनके उत्पादों को महानगर तक ले जाने के लिए इस ट्रेन में किसान ​डिब्बा जुड़वाने का प्रयास करूंगा। ताकि किसान अपनी उपज महानगरों तक आसानी से पहुंचा कर अपने उत्पादों पर लाभ प्राप्त कर सकें। वर्तमान में यह ट्रेन बलिया से गाजीपुर, औड़िहार, बनारस होते हुए आगे की सफर पूरा करेगी। अगले सप्ताह रेल मंत्री से मिलकर इसकी स्टॉपेज क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर कराए जाने का प्रयास होगा।

Related Articles

Back to top button